HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के भीतर जलभराव और खुले नालों की वजह से मंगलवार को एक महिला उपचार के लिए आने के दौरान नाले में गिर गई। पहले उन्हें और बाद में एक पशु चिकित्सक को भी स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।
बताया जाता है कि सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद सीएचसी परिसर में पानी जमा हो गया था। वहीं रखरखाव की कमी के चलते खुले नाले पानी में छिप गये थे, जिससे मरीज और आगंतुक अनजाने में ही फिसलकर गिर पड़े। सीएचसी में दवा लेने आई कंचन नाम की महिला पानी भरे रास्ते पर चलते हुए खोखे में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिये बढ़े और महिला को बाहर निकाला।
कुछ देर बाद परिसर में प्रवेश कर रहे एक पशु चिकित्सक भी उसी जगह पर गिर पड़े। उनका भी स्थानीय लोग तुरंत इलाज के लिये अस्पताल के अंदर ले गए। दोनों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
परेशानी की लंबी लिस्ट
स्थानीयों और अस्पताल आने वालों का कहना है कि सीएचसी के बाहर एवं परिसर में नियमित तौर पर जलभराव रहता है। बरसात के बाद यह समस्या और गंभीर हो जाती है। पानी जमा रहने से न केवल आवाजाही बाधित होती है बल्कि मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भी इसी नाले में एक चिकित्सक की गाड़ी फंसने का मामला सामने आया था, मगर अभी तक कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि जब तक नक्शेकदम न उठेगा, तब तक हादसे और बढ़ सकते हैं।
अधिकारी क्या कहते हैं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है और जल निकासी के उपायों पर बात चल रही है। उन्होंने कहा कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही निरीक्षण कराया जाएगा और आवश्यक कार्यों की रूपरेखा बनी है।
फिलहाल स्थानीय नागरिक प्रशासन से तुरंत निकासी व्यवस्था, नालों की सफाई और अस्थायी सुरक्षा संकेत लगाने की मांग कर रहे हैं ताकि और कोई दुर्घटना न हो।
Social Plugin