Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

करवाचौथ के रंग में रँगीं महिलाएं, सजावट और खरीदारी में लगी भीड़


HALCHAL INDI NEWS

हापुड़। करवाचौथ के करीब आते ही शहर में महिलाओं में त्योहार को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। सजने-धजने के लिए महिलाएं खरीदारी में जुट गई हैं। ब्यूटी पार्लर से लेकर साज-श्रृंगार की दुकानों तक भारी भीड़ नजर आ रही है।

मंगलवार को गोल मार्केट में चूड़ा, गहनों और पार्लर की सेवाओं के लिए महिलाएं एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती दिखीं। खासकर चूड़ा खरीदने में महिलाओं की खास रुचि रही। बाजार में मौजूद दुकानदारों का कहना है कि इस बार करवाचौथ की तैयारियां पहले से अधिक जोरों पर हैं।

त्योहार की खुशियों को दोगुना करने के लिए महिलाएं नए परिधान, मेकअप और आभूषणों की खरीदारी कर रही हैं। पार्लर में भी सजावट और हेयरस्टाइल के लिए प्री-बुकिंग हो चुकी हैं।