HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। पटना‑मुरादपुर उपकेंद्र से जुड़ी 33 केवी लाइन का शिफ्ट और उपकेंद्र के स्विचयार्ड में रखरखाव कार्य गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं हो पाएगी।
अवर अभियंता बिजेंद्र ने बताया कि यह कार्य पूर्ण‑जमा योजना के तहत आवश्यक तकनीकी सुधार के रूप में किया जा रहा है। इसलिए सुरक्षा मानकों और बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तीन घंटे का व्यवधान अनिवार्य है।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान पंखे, कूलर और अन्य संवेदनशील उपकरण बंद रखें तथा आवश्यक घरेलू काम समय से पहले निपटा लें।
प्रभावित क्षेत्र: किला कोना, चैनापुरी, मिनाक्षी रोड, नवीकरीम, मोरपुरा, फूलगढ़ी, अयोध्यापुरी, अनुज विहार, सोहनपुर, भीमनगर, शिवनगर, सुभाषनगर, सर्वोदय कॉलोनी, साकेत, कविनगर, लक्ष्मणपुरा, हरजसपुरा, घनश्यामपुरा, चेतनपुरा, कन्हैयापुरा, नवज्योति कॉलोनी, शास्त्रीनगर, कासमपुरा, गढ़ गेट, सोंटावाली, अंबेडकरनगर, प्रहलाद नगर, नई मंडी, पटना, मुरादपुर, जरौठी, लोधीपुर और मंसूरपुर।
विभाग ने कहा है कि रखरखाव कार्य समयानुसार पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए उपभोक्ता स्थानीय बिजली कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Social Plugin