Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ब्रजघाट: गंगा पुल पर फिर से तेज रफ्तार, ट्रैक मरम्मत के बाद ट्रायल पूरा


HALCHAL INDIA NEWS

ब्रजघाट (हापुड़)। गंगा नदी पर बने रेलवे पुल पर लंबे समय से लागू विशेष गति प्रतिबंध (काशन) हटने की राह पर है। पुल की डाउन‑लाइन पर किए गए व्यापक मरम्मत कार्य के बाद बुधवार को समीक्षा ट्रायल कराया गया, जिससे जल्द ही इस मार्ग पर ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार बढ़ाकर 60 किलोमीटर/घंटा करने की सिफारिश की जाएगी।

पुल पर हुई क्षति का ब्यौरा बताते हुए रेलवे सूत्रों ने कहा कि लगभग 1,400 मीटर ट्रैक पर पटरियाँ चटक गई थीं और 19 गार्डर भी बदहाल हो चुके थे। यह स्थिति मार्च 2020 से जारी थी, जिसके चलते ट्रेनों को सुरक्षित चलाने के लिए गति को 30 किमी/घंटा तक सीमित रखा गया था।

मरम्मत के दौरान कई बार लोकोमोटिव ब्लॉक लेकर पटरियों और गार्डरों को बदला गया। बुधवार को अधिकारियों की मौजूदगी में मालगाड़ी से ट्रायल लिया गया और निरीक्षण उपरांत अधिकारियों ने ट्रैक की स्थिति संतोषजनक बताई।

गढ़ के स्टेशन मास्टर शिव मूर्ति सिंह ने कहा, “पटरी और गार्डर बदलने का काम पूरा हो गया है। तकनीकी टीम ने ट्रायल किया है, उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलते ही काशन का नियम हट जाएगा और रफ्तार 60 किमी/घंटा कर दी जाएगी।”

रेलवे का कहना है कि गति वृद्धि से न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा बल्कि माल ढुलाई की क्षमता भी सुधरेगी। साथ ही विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि तकनीकी अनुमोदन और औपचारिक निर्देश मिलने तक यात्रा‑समय में थोड़ी अनिश्चितता बनी रह सकती है।