Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़ में आज दोपहर तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी ठप, फीडर पर होगा सुधार कार्य


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग द्वारा लगातार मरम्मत और सुधार कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को गढ़ क्षेत्र में तीन घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, गढ़ द्वितीय उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी गढ़ चौपला फीडर पर आवश्यक रखरखाव एवं तकनीकी कार्य किया जाएगा। कार्य के दौरान लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह कार्य शासन स्तर से चल रही आरडीडीएस योजना के तहत कराया जा रहा है। योजना का उद्देश्य क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थिर बिजली आपूर्ति प्रदान करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि सुधार कार्य के तुरंत बाद आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा और उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है।