HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले के गन्ना किसानों को त्योहारी सीजन से पहले आंशिक राहत मिली है। सिंभावली और ब्रजनाथपुर स्थित चीनी मिलों ने बुधवार को कुल 8.22 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेजा है।
हालांकि, किसानों का कहना है कि यह भुगतान बहुत कम है, क्योंकि मिलों पर अब भी 150 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान बाकी है। ऐसे में पूरी राहत मिलने में अभी वक्त लग सकता है।
आईआरपी अनुराग गोयल ने बताया कि यह राशि किसानों को सीधे बैंक खातों में भेजी गई है। सिंभावली चीनी मिल द्वारा 6.18 करोड़ रुपये और ब्रजनाथपुर मिल द्वारा 2.04 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। शेष भुगतान भी जल्द कराया जाएगा।
गन्ना किसानों ने मार्च 2025 तक अपनी फसल की आपूर्ति पूरी कर दी थी, लेकिन मिलों की तरफ से भुगतान समय पर नहीं हो पाया। अब जब नया पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, तब भी पुराना बकाया किसानों की चिंता बढ़ा रहा है।
इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने मिल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “हर बार मिलें वादा करके मुकर जाती हैं। जब तक पूरा भुगतान नहीं होता, किसानों की स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं आएगा।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बकाया राशि जल्द नहीं चुकाई गई तो किसान संगठन विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपना सकते हैं।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin