Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सिंभावली शुगर मिल: ओवरटाइम-पेमेंट की मांग पर कर्मियों का 14वां दिन, पेराई सत्र पर खतरा


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली (हापुड़)। ओवरटाइम और रिटेनर के बकाए भुगतान को लेकर सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारियों का धरना बुधवार को चौदहवें दिन भी जारी रहा। मजदूरों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी हुए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा, जिससे मिल का आगामी पेराई सत्र प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है।

लेबर यूनियन के नेतृत्व में 25 सितंबर से मिल के आवरण में बैठे कर्मी मांग कर रहे हैं कि पिछले चार वर्षों के लंबित ओवरटाइम और काटे गए वेतन की पूरी शोधनात्मक समीक्षा कर भुगतान किया जाए। यूनियन के अनुसार अप्रैल में लागू किए गए “नो वर्क, नो पे” के चलते 106 कर्मचारियों के वेतन से करीब 20 लाख रुपये काट लिए गए थे, जबकि भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद भी राशी नहीं आई।

यूनियन अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा, “हमें बार‑बार आश्वासन दिए गए, पर ठोस भुगतान नहीं हुआ। कर्मचारियों ने कई बार संयम दिखाया, अब तक मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा।” कार्यकारिणी सदस्य अरुण त्यागी ने बताया कि सिर्फ कटे वेतन की बात नहीं है, चार साल से लंबित ओवरटाइम का भी भुगतान होना आवश्यक है, वरना लोग आंदोलन तेज कर देंगे।

दूसरी ओर मिल प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि पेराई सत्र समय पर शुरू कराने के लिए आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। मिल महाप्रबंधक करन सिंह ने कहा, “हम मशीनरी की ओवरहॉलिंग और अन्य तैयारियों में लगे हुए हैं। कर्मचारियों से बातचीत कर विरोध समाप्त कराने का प्रयास कर रहे हैं। जहाँ मज़बूत मांगें होंगी, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।”

                                       

हालांकि कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहने से कई महत्वपूर्ण तैयारियाँ थम चुकी हैं और यह सीधे तौर पर नए पेराई सत्र की शुरुआत को प्रभावित कर सकता है। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि तभी वार्ता सफल मानी जाएगी जब भुगतान की व्यवहारिक समयसारिणी लिखित रूप में सामने आ जाएगी।