HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। मौसम बिगड़ने से नगर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। सोमवार की बारिश के बाद गढ़‑गंगा के खादर इलाके में जगह‑जगह कीचड़ जम गया है। अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि अगर अगले चार‑पाँच दिन में फिर से वर्षा हुई या मौसम साफ न रहा, तो त्योहार और मेला‑प्रबंध प्रभावित हो सकते हैं।
भैया दूज के बाद मेला स्थल पर व्यापारिक प्रतिष्ठान और पंडाल लगाने वाले व्यवसायी अपना सामान व साधन लेकर पहुँचने शुरू कर देते हैं। लेकिन इस बार की बारिश ने अस्थायी मार्गों और कच्ची सड़कों की हालत खराब कर दी है, जिससे बड़े वाहनों और ट्रकों के आने‑जाने में परेशानी का खतरा बना हुआ है।
एसडीएम श्रीराम यादव ने कहा कि मौसम के बावजूद सभी आवश्यक तैयारियाँ जारी हैं और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि दिवाली से पहले मेले से जुड़ी प्रमुख व्यवस्थाएँ पूरी हो जाएँ। उन्होंने बताया कि विभागों को अलर्ट पर रखा गया है और जहाँ जरूरत पड़ी वैकल्पिक मार्ग व जलनिकासी के त्वरित इंतजाम किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु और व्यापारी किसी प्रकार की असुविधा न झेलें।
प्रशासन अब मेला क्षेत्र की मिट्टी समतल करने, ड्रेनेज लाइनें साफ करने और बड़े फॉर्मेट के वाहनों के लिए सुरक्षित मार्ग तय करने पर विशेष ध्यान दे रहा है। साथ ही दुकानदारों व स्थानीय निवासियों से भी कहा गया है कि वे अपने‑अपने स्तर पर सतर्क रहें और व्यवस्थाओं में सहयोग दें।
Social Plugin