Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मेला मार्ग के सुधार पर तेज़ी — हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 40.52 लाख का टेंडर निकाला


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़, — कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को ध्यान में रखते हुए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने गढ़ के मेला मार्ग की मरम्मत व निर्माण के लिए 40.52 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार मार्ग का शोषित हिस्सा गढ़ चौपला से किमी 3 से 4 तक है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराया जाएगा।

प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुने गए ठेकेदार को काम सात दिनों के भीतर पूरा करना होगा। यह कदम मेले में आने वाले विशाल जनसमूह की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को कोर कमेटी की हालिया बैठक में मेला मार्ग की दयनीय स्थिति की शिकायत की गई थी। इसके बाद मंत्री ने एचपीडीए के अध्यक्ष व वैसीकर (वीसी) डॉ. नितिन गौड़ को सड़क निर्माण का निर्देश दिया था। प्राधिकरण के सचिव अमित कुमार ने कहा, “कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनज़र मार्ग की मरम्मत अनिवार्य थी — प्रक्रिया पूरी होते ही ठेकेदार को कार्य पूरा करना होगा।”

प्राधिकरण के अनुमानों के मुताबिक पूरे मेले में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगभग 25 लाख श्रद्धालु आते हैं, जिनमें से करीब 15 लाख श्रद्धालु इस मार्ग का उपयोग करते हैं। ऐसे में मार्ग की सुचारु स्थिति आयोजन व्यवस्थाओं और भीड़ प्रबंधन के लिए अहम मानी जा रही है।

मंडलायुक्त मेले का औपचारिक शुभारंभ 30 तारीख को करेंगे — इससे पहले बाकी व्यवस्थाओं के साथ मार्ग का सुधार भी पूरा कर दिया जाएगा, ऐसा प्रशासन का मानना है। स्थानीय लोगों व व्यापारियों को भी उम्मीद है कि सुधार से आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी और सुरक्षा जोखिम घटेंगे।

प्राधिकरण ने कहा है कि टेंडर प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरी की जा रही है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों व श्रद्धालुओं से प्रशासन ने सहयोग और धैर्य रखने की अपील की है।