HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। ददायरा गाँव में गरीबों के लिए उपलब्ध सरकारी राशन को मृत व्यक्तियों के नाम पर निकाले जाने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
गांव के दो किसान— धर्मेंद्र शर्मा और सुंदर सिंह— ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी थी कि ग्राम सचिव और राशन डीलर मिलकर फर्जी ढंग से राशन का वितरण दिखाते रहे हैं। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच का निर्देश दिया था।
जांच टीम में जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा सिंह और बीडीओ श्रुति सिंह शामिल थे। टीम ने दस्तावेजों और लाभार्थियों की सूची का मिलान किया और गांव का मुआयना किया—जिसमें मृतक नामों पर राशन उठाये जाने के ठोस प्रमाण मिले।
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा सिंह ने बताया, “जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कोटेदार के लाइसेंस को तत्काल रद्द कर दिया गया है। दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई प्रक्रिया के तहत की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़े तो और जांच की जाएगी तथा लंबित राशन वितरण संबंधी रिकॉर्ड की भी पड़ताल होगी।
गाँव वालों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा कि इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आने की उम्मीद बढ़ी है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से यह धांधली चल रही थी और अब निवारक कदम उठाए जाना जरूरी था।
Social Plugin