Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

इंद्रगढ़ी से भटैल तक संपर्क मार्ग होगा चौड़ा, ₹20 करोड़ की परियोजना को मिली हरी झंडी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक से लेकर भटैल गांव तक के संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। करीब 10.5 किलोमीटर लंबे मार्ग को अब 5.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सकेगी।

इस सड़क का उपयोग दैनिक रूप से लगभग 8 हजार वाहन चालक करते हैं, लेकिन संकरी और क्षतिग्रस्त सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं और जाम की स्थिति बन जाती थी।

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विधायक विजयपाल आढ़ती ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर सड़क के चौड़ीकरण की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह मार्ग इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक से शुरू होकर ताराचंद इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर, गोंदी, सलाई, काठीखेड़ा, काकर, हसनपुर और अयादनगर से होते हुए भटैल तक पहुंचेगा। फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 5.50 मीटर किया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग को शासन से स्वीकृति की सूचना मिल चुकी है। जैसे ही बजट प्राप्त होगा, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परियोजना के पूरा होने से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि यह मार्ग हाईवे-09 का वैकल्पिक रूट भी बन सकेगा, जो आपातकालीन स्थिति में बेहद उपयोगी रहेगा।