HALCHAL IINDIA NEWS
हापुड़। संजय विहार योजना संख्या-02 में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आवास एवं विकास परिषद ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों और बदहाल पार्कों के कायाकल्प की तैयारी कर ली है। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाएंगे। संबंधित कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से इलाके की सड़कों में गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। वहीं, पार्कों की देखरेख न होने से बच्चों और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन का कोई साधन नहीं रह गया था।
अब परिषद द्वारा बनाई गई योजना के तहत करीब 75 लाख रुपये सड़कों की मरम्मत और मजबूती पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 25 लाख रुपये की राशि 16 पार्कों के पुनरुद्धार में लगाई जाएगी।
अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम को छह महीने की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विभागीय निगरानी भी की जाएगी।
इलाके के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब उन्हें गड्ढों और कूड़े से भरे पार्कों की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी।
Social Plugin