HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और शाम होते-होते तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। बरसात के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है, जिससे लोगों ने हल्की सर्दी महसूस की।
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। मंगलवार की बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा की गति लगभग आठ किलोमीटर प्रति घंटा रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वातावरण में नमी बढ़ी है, जिससे बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी वजह से आने वाले 24 घंटों के दौरान बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं फसलों को भी इसका फायदा हो सकता है। किसानों को उम्मीद है कि यदि बारिश कुछ और दिनों तक जारी रही, तो रबी की बुआई में सहूलियत मिलेगी।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin