Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़: बारिश से पारा 4 डिग्री टूटा, फुहारों ने दिया ठंड जैसा अहसास


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ : लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान शहरवासियों को सोमवार को मौसम ने राहत दी। दिनभर बादलों का डेरा रहा और दोपहर में हुई रुक-रुक कर बारिश ने तापमान में लगभग 4 डिग्री की गिरावट ला दी। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी वर्षा की संभावना जताई है।

सुबह से बदलते मौसम का असर दिखना शुरू हो गया था। दोपहर में करीब आधे घंटे तक हल्की-मध्यम फुहारें गिरीं, जिससे उमस कम हुई और लोग गर्मी से कुछ राहत महसूस करने लगे। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। शाम की ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी सुकूनदेह बना दिया, जिसे लोगों ने 'गुलाबी ठंड' सा अनुभव बताया।

हालाँकि बारिश का असर किसानों के लिए चिंता का सबब बना। धान की फसल पर बरसात से नकारात्मक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है और कई किसान जलभराव को लेकर चिंतित दिखे।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने कहा, "क्षेत्र में आ रही मॉनसून अस्थिरता और पश्चिमी विक्षोभ के असर से लोकल रूप से बरसात हुई। अगले 24 से 48 घंटे में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। सुबह और शाम के वक्त ठंडक बढ़ सकती है, इसलिए लोग हल्का जैकेट रखें और खेतों में नमी के मद्देनज़र सतर्क रहें।"

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि बाजारों और सड़कों पर भी गर्मी से पहले की अपेक्षा शांति और रौनक लौट आई है, लेकिन किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के उपायों की मांग तेज हो गई है।