Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मेरठ–गढ़ हाईवे चौड़ीकरण के लिए 963.12 करोड़ रुपये मंजूर, काम फिर से शुरू होने की उम्मीद


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर : नेशनल हाईवे 709ए के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण परियोजना को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद कंवर सिंह तंवर की मंजूरी माँगते पत्र के बाद इस परियोजना के लिए ₹963.12 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दे दी है। इससे करीब 10 महीने से ठहरी हुई कार्यवाही फिर से पटरी पर आने की संभावना बन गई है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार यह हाईवे मेरठ के सिसौली से होकर गढ़मुक्तेश्वर के बदरखा तक लगभग 50 किलोमीटर में फैला है। परियोजना का कार्य पहले टाटा कंपनी को आक़्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 के भीतर पूरा करने के ठेका पर दिया गया था, मगर एनएचएआई की जांच में पता चला कि लगभग ₹462 करोड़ खर्च होने के बाद भी परियोजना केवल 48 प्रतिशत ही पूरी हुई। बनते-बनते रुके काम और देरी के चलते एनएचएआई ने दिसंबर 2024 में ठेकेदार को नोटिस भेजा तथा 30 दिसंबर 2024 को उसका अनुबंध निरस्त कर दिया था।

नोटिस और अनुबंध रद्द होने के बाद निर्माण कार्य ठप्प रहा। बाद में नई टेंडर प्रक्रिया आरंभ की गई, परन्तु पहले के ठेकेदार द्वारा अदालत में चुनौती दायर किए जाने से प्रक्रिया कुछ समय के लिए निलंबित रही। अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने बताया कि केंद्र से मिली धनराशि चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के कामों में उपयोग की जाएगी, किन्तु कानूनन मामलों का निपटारा होने के बाद ही साइट पर दोबारा काम शुरू हो सकेगा।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अधूरे काम के कारण कई स्थानों पर मार्ग डायवर्ट कर दिए गए हैं, जिससे रोजमर्रा के आवागमन में कठिनाई और जाम की समस्या बनी हुई है। मार्ग के सुधरने से न केवल ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी घटेगी।

एनएचएआई ने आश्वासन दिया है कि न्यायालय से अनुमति मिलते ही नई टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर शीघ्र ही पुनरारम्भ कर दिया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही असुविधा से निजात मिल सके।