Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

भोज में पसंदीदा व्यंजन नहीं मिले, टूटा रिश्ता


HALCHAL INDIA NEWS

गोंदी गांव में सगाई कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद, पुलिस की मौजूदगी में आपसी सहमति से संबंध समाप्त

हापुड़: थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोंदी में एक सगाई समारोह उस समय विवाद का कारण बन गया, जब खाने में मटन बिरयानी और मछली फ्राई न मिलने से वर पक्ष नाराज हो गया। मामूली बात से शुरू हुआ तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों ने शादी से पहले ही रिश्ता तोड़ने का निर्णय ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती की बारात आगामी 17 अक्टूबर को अठसैनी गांव से आने वाली थी। रविवार को सगाई व लाल खत की रस्म गोंदी गांव में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में अठसैनी से करीब 40 लोग शामिल हुए थे। इस दौरान खाने में मटन बिरयानी और मछली फ्राई न परोसे जाने को लेकर लड़के वालों ने नाराजगी जताई। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।

परिवारों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। काफी बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया।

लड़की पक्ष का कहना है कि भोजन को लेकर हुई बात महज एक बहाना थी। असल में लड़के वालों की ओर से सगाई में कार की मांग की जा रही थी, जबकि वे पहले से ही बाइक देने को तैयार थे।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया है। किसी भी पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं सौंपी है।

                               

समाज के लिए सवाल

एक ओर जहां शादी जैसे पवित्र रिश्ते को निभाने की बात होती है, वहीं दिखावे और मांगों की वजह से रिश्ते बनने से पहले ही टूटते नजर आ रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या अब भी हम रिश्तों से ज़्यादा थाली में परोसे जाने वाले पकवानों को अहमियत दे रहे हैं?