Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

करवाचौथ की तैयारियों ने बढ़ाई बाजारों की रौनक — डिजाइनर छलनियों की मांग जमकर बढ़ी


HALCHAL INDIANEWS

हापुड़ : करवाचौथ नज़दीक आते ही शहर के बाजारों में खरीदारी का रंग लौट आया है। इस बार खासकर डिजाइनर छलनियों ने महिलाओं का ध्यान खींचा है — पारंपरिक छलनी की जगह चमकदार स्टोन, ग्लिटर और गोटा-पट्टी से सजी छलनियां बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं।

गोल मार्केट, कोठी गेट, चंडी रोड, सर्राफा और पुराना बाजार जैसे प्रमुख ठिकानों पर साड़ियों, मेकअप और पूजा‑सामग्री की दुकानों पर सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष डिजाइनर थाली‑लौटा और छलनी सेटों की बिक्री में तेज़ी आई है। बाजार में छलनी सेटों की कीमतें लगभग ₹250 से ₹800 तक मिल रही हैं, वहीं महंगे कस्टम‑वर्क वाले सेटों की कीमत उससे अधिक भी है।

विक्रेताओं का कहना है कि कम रेंज वाले सेटों में अधिकतर गोटा‑पट्टी और हल्की कढ़ाई रहती है, जबकि ऊपरी रेंज की छलनियों पर स्टोन व ग्लिटर का काम अधिक दिखाई देता है। इस प्रवृत्ति के पीछे महिलाओं में हर साल त्योहार के साथ स्टाइल और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की चाह को जिम्मेदार माना जा रहा है।

श्रीनगर से आई अरपिता सिंह ने कहा, "करवाचौथ अब सिर्फ व्रत नहीं रहा, इसे महिलाओं का एक फैशन‑स्टेटमेंट भी माना जाता है। मैं इस बार स्टोन वर्क वाली छलनी खरीद रही हूं।" वहीं शिवपुरी निवासी अंजलि खन्ना ने बताया, "परंपरा के साथ थोड़ा मॉडर्न टच जोड़ना अच्छा लगता है — इसलिए डिजाइनर थाली और छलनी दोनों ली हैं।"

सामाजिक मंचों पर भी परिधान और छलनियों की तस्वीरें तेजी से साझा की जा रही हैं, जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की डिमांड में इजाफा हुआ है। व्यापारियों का अनुमान है कि व्रत से एक‑दो दिन पहले बाजारों में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलेगी।

बाजारों की तैयारी व सावधानियां

सामान्य दुकानदारों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने माल की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित कर ली है और भारी भीड़ के समय के लिए परिचालन बढ़ा दिया गया है। प्रशासन ने भी सुरक्षा और साफ‑सफाई के निर्देश दिए हैं ताकि त्योहारी खरीदी सुचारू ढंग से हो सके।