HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ : एफसीआई से निकाले जा रहे सरकारी अनाज में कथित गड़बड़ी के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आठ ट्रकों के संचालकों पर जुर्माना लगाया है। एडीएम (न्यायिक) ज्योत्सना बंधु ने बताया कि आरोपित ट्रकों के खिलाफ कुल पांच लाख रुपये का दंड निर्धारित किया गया है; जुर्माना न भरे जाने की स्थिति में उन ट्रकों की तहसील स्तर पर नीलामी कर वसूली की जाएगी।
मामला 20 अगस्त की रात का है, जब डीएम के निर्देश पर एडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में कई विभागों की संयुक्त टीम ने मोदीनगर रोड के पास बदनौली गांव स्थित एक ढाबे पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां खड़े ट्रकों में रखे अनाज के बोरे और दस्तावेजों की जांच की गई — जांच में कुछ बोरेयों पर पानी मिलाये जाने तथा दस्तावेजों में संतोषजनक जवाब न देने के संकेत मिले।
अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रकों को पहले एफसीआई हापुड़ से भेजा गया था और वे गाजियाबाद के वितरण केंद्र की ओर जा रहे थे। ट्रकों की धर्मकांटे पर तौला करने पर पाया गया कि छह ट्रकों में वजन कम और दो ट्रकों में अपेक्षा से अधिक वज़न दर्ज हुआ। इस घटनाक्रम को लेकर गाजियाबाद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौशल देव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
जांच की प्रक्रिया के बाद एडीएम न्यायिक ने संबंधित ट्रकों पर जुर्माना ठोका है। ज्योत्सना बंधु ने कहा कि, "नियत अवधि में दंड राशि जमा नहीं होने पर प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ट्रकों की नीलामी कराकर जुर्माने की वसूली की जाएगी।"
इस मामले में पहले ही अगस्त माह में कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से भेजे जा रहे राशन के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासनिक टीम आगे भी घटनास्थल और परिवहन चेन की जांच कर रही है ताकि ऐसी अनियमितताओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin