Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कोल्ड कफ सिरप पर कड़ी निगरानी — वेयरहाउस व मेडिकल स्टोर्स से लिए गए 9 नमूने


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ : मध्यप्रदेश व राजस्थान में कथित कफ सिरप से बच्चों की मौत की खबरों के बाद औषधि विभाग ने हापुड़ में सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार को आयुर्विज्ञान टीम ने शहर के एक ड्रग वेयरहाउस और दो मेडिकल एजेंसियों से कुल 9 सिरप के नमूने जब्त कर जांच के लिए भेजे हैं।

जिला औषधि निरीक्षक हिमेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले बड़ौदा सिहानी स्थित ड्रग वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस स्टोर से पेडियाट्रिक पैरासिटामॉल, एंब्रोक्सोल और प्रोमेथाजीन सहित बच्चों में उपयोग होने वाले कई सिरपों के 5 सैंपल कब्जे में लिए गए। यह वेयरहाउस जिले के सरकारी अस्पतालों को दवाइयाँ सप्लाई करता है।

इसी दौरान जवाहरगंज की गुरु मेडिकल एजेंसी और महारानी मेडिकल एजेंसी से भी 4 अन्य सिरप — जिनमें चौको डीएक्स, नाह कोल्ड प्लस, कफ गोल्ड जूनियर और लाजीन शामिल हैं — के नमूने एकत्र किए गए। सभी नमूनों को तात्कालिक तौर पर प्रयोगशाला भेज दिया गया है; रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

डॉक्टरों और विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में कफ-कोल्ड दवाओं की मांग बढ़ जाती है, इसलिए दवा सप्लाई चेन पर खास नजर रखी जा रही है। हिमेंद्र चौधरी ने कहा, "बाजार और अस्पतालों में दवा के स्रोत व गुणवत्ता की जाँच जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

अधिकारियों ने जिले के सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को दवाएँ उम्र व वजन के अनुरूप ही दी जाएँ और संदिग्ध स्रोत से प्राप्त दवाओं का इस्तेमाल कठोरता से रोका जाए। साथ ही गांव‑कस्बों में भी औचक निरीक्षण तेज करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि किसी भी खतरनाक दवा का प्रसार रोका जा सके।