HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। स्वर्ग आश्रम रोड बिजलीघर से जुड़े आठ मोहल्लों में 9 से 12 अक्तूबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत विभाग ने यह व्यवस्था फीडर लाइनों के नवीनीकरण के तहत की है ताकि जर्जर तार बदलकर भविष्य में निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की जा सके।
फीडर नंबर-2 के जरिए जिन मोहल्लों को बिजली मिलती है, वे हैं — ग्रीन पार्क कॉलोनी, पन्ना पुरी, शक्तिनगर, इंद्रलोक, जरौठी रोड, अशोक नगर, न्यू सुभाष नगर और गीता कॉलोनी। विभाग के अनुसार इन लाइनों में कई स्थानों पर पुरानी केबलें और कनेक्शन खतरनाक स्थिति में हैं, इसलिए आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत-अविकास कार्य किए जा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने कहा कि चार दिन का यह व्यवधान अस्थायी है और कार्य पूरा होते ही उपभोक्ताओं को बेहतर तथा सुरक्षित बिजली मिलेगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि निर्धारित अवधि में अनावश्यक विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें और सुबह 10 बजे तक जरूरी काम निपटा लें।
Social Plugin