Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

उपमुख्यमंत्री से हापुड़ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती पर जोर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जिले में सरकारी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपमुख्यमंत्री के सामने विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की आवश्यकता उठाएंगे।

जिले में एक जिला अस्पताल, छह सीएचसी, दो पीपीसी, दो महिला अस्पताल और 37 पीएचसी हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी ने मरीजों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। सही इलाज के लिए लोगों को अक्सर दूर-दूर जाना पड़ता है।

अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण कई अप्रशिक्षित डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे गंभीर मामलों में जोखिम बढ़ गया है। लंबे समय से शासन को पत्राचार के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई स्थायी सुधार नहीं हुआ।

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम के दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जाएगा।