Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मसूरी एक्सप्रेस में महिला कोच में यात्रा करने वाले तीन पुरुष गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। रेलवे सुरक्षा बल ने महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा करने वाले तीन पुरुष यात्रियों को मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन में गिरफ्तार किया है। यह ट्रेन देहरादून से नई दिल्ली जा रही थी।

आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि चंदन सिंह और डॉलर सिंह, दोनों अल्मोड़ा निवासी, तथा रियाज निवासी नजीबाबाद, बिजनौर, को महिला कोच में बिना अनुमति यात्रा करने के आरोप में रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरपीएफ अधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी महिला कोच की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।