HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। ठंडी रातों में अब बेघर लोग खुले में सोने के लिए मजबूर नहीं होंगे। अमर उजाला में शुक्रवार को खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने मजीदपुरा स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे की साफ-सफाई करवाई गई और जरूरतमंदों के लिए रजाई और गद्दे उपलब्ध कराए गए, ताकि ठंड की वजह से कोई परेशानी न झेले।
संजय कुमार मिश्रा ने रेलवे स्टेशन के पास हर साल लगने वाले अस्थायी रैन बसेरे और मजीदपुरा के स्थायी रैन बसेरे का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पथ प्रकाश बेहतर किया जाए, रजाई-गद्दे समय पर उपलब्ध कराए जाएँ और स्टेशन के पास नया रैन बसेरा लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin