Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

डीएम ने बीएलओ को एसआईआर फॉर्म समय पर भरने और जमा कराने का निर्देश दिया


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। विधानसभा क्षेत्र की विशेष मतदाता नामावली पुनरीक्षण (एसआईआर) को सुचारू रूप से लागू करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी मतदाताओं के नाम एसआईआर फॉर्म के माध्यम से अपडेट किए जाएँ। किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए। यदि कोई नाम छूट जाए, तो बीएलओ और बीएलए को घर-घर जाकर इसकी पुष्टि करनी होगी, ताकि सभी पात्र व्यक्ति वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर नई वोटर लिस्ट में शामिल हो सकें।

बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने जोर दिया कि एसआईआर का उद्देश्य केवल नाम अपडेट करना ही नहीं है, बल्कि सूची में मौजूद त्रुटियों को सुधारना भी है।