Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

स्पेशल और नियमित ट्रेनें देरी से पहुंचीं, यात्रियों को भारी असुविधा

HALCHAL INDIA NEWS


हापुड़। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों में लगातार देरी से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ नियमित ट्रेनें भी निर्धारित समय से दो से चार घंटे लेट होकर स्टेशन पर पहुंच रही हैं।

सीतामढ़ी जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली स्पेशल ट्रेन 14 घंटे, सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन 13 घंटे, और आनंद विहार टर्मिनल से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली ट्रेन 11 घंटे लेट रही। वहीं अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि खराब मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन लगातार देरी से हो रहा है। उन्होंने यात्रियों से धैर्य रखने और रेलवे की सूचना प्रणाली पर नजर रखने की अपील की है।