HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धौलाना क्षेत्र के एमजी रोड पर संचालित तीन फैक्ट्रियों पर छापा मारकर उन्हें सील कर दिया है। विभाग ने इन इकाइयों पर भारी जुर्माने की संस्तुति भी मुख्यालय को भेज दी है।
एक्यूआई 400 पार, लोगों की सेहत पर बड़ा असर
जिले में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को औसत एक्यूआई 406 दर्ज हुआ, जिसने हालात को गंभीर श्रेणी में पहुँचा दिया। लगातार बिगड़ती हवा के कारण लोगों में सांस लेने में दिक्कत, खांसी और गले की जलन की शिकायत बढ़ गई है।
ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने के बावजूद हालात में सुधार नहीं दिख रहा। सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री, उड़ती धूल, औद्योगिक धुआँ और कूड़ा जलाने की घटनाएँ प्रदूषण को और बढ़ा रही हैं। सुबह-शाम शहर की सड़कों पर स्मॉग की मोटी परत आसानी से देखी जा सकती है।
इन फैक्ट्रियों पर हुई कार्रवाई
प्रदूषण फैलाने की शिकायतों की जांच के बाद बोर्ड की टीम ने एमजी रोड की निम्नलिखित इकाइयों को सील किया—
-
खसरा नंबर 367 पर हुसैन की फैक्ट्री
-
खसरा नंबर 367 पर दानिश की यूनिट
-
आदिल की एल्यूमिनियम स्क्रैप फैक्ट्री
ग्रैप लागू होने के बाद पिछले एक सप्ताह में आठ फैक्ट्रियों पर सीलिंग एवं जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी है। 12 नवंबर को भी धौलाना क्षेत्र की पांच निर्माणाधीन इकाइयों पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
विभाग का बयान
सहायक अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ जिला स्तर पर अभियान लगातार जारी है। एमजी रोड पर तीन फैक्ट्रियों को सील किया गया है और आगे भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin