Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ब्रजघाट के फव्वारा चौक पर लगेगी गंगा मूर्ति, पर्यटन विभाग ने डिजाइन की दी मंजूरी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। गढ़ और ब्रजघाट में पर्यटन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देशों के बाद, अब ब्रजघाट के फव्वारा चौक पर गंगा मूर्ति लगाने के लिए डिजाइन को पर्यटन विभाग ने स्वीकृति दे दी है। नक्काकुआं मंदिर में चल रहे विकास कार्य को फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ब्रजघाट में फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण कार्य 66.05 लाख रुपये की लागत से चल रहा है। जून में शुरू हुए इस काम के अब तक लगभग 33 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और कुल कार्य का 75 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है।

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग की सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गई और उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका उद्देश्य यह है कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और आकर्षक स्थल मिल सकें।