HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। सर्दियों में बढ़ती धुंध के कारण जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। रात में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन ब्लैक स्पॉट और अवैध कटों को ठीक करने के लिए अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 14 और अन्य मार्गों पर 7 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां लगभग 60 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती हैं।
सालाना आंकड़े भी चिंताजनक हैं। अक्टूबर 2024 में जिले में 24 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 17 लोगों की मौत हुई और 9 घायल हुए। वहीं, अक्टूबर 2025 में 32 दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत और 19 घायल हुए।
सर्दियों के आने के साथ ही यह संख्या और बढ़ने का खतरा है। जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें तो नियमित रूप से होती हैं, लेकिन धरातल पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बताया कि ब्लैक स्पॉट का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है और जल्द ही सुधार कार्य शुरू किया जाएगा।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin