Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कोहरे से पहले हापुड़ की रोडवेज बसें होंगी पूरी तरह सुरक्षित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। सर्दियों में बढ़ते कोहरे को ध्यान में रखते हुए हापुड़ रोडवेज बस डिपो में सभी बसों को सुरक्षित संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। बसों में फॉग लाइट, आल वेदर बल्ब और आगे-पिछे व साइड में रेडियम पट्टियां लगाई जा रही हैं, ताकि कम रोशनी में भी वाहन स्पष्ट दिखाई दें और दुर्घटना का खतरा कम हो।

डिपो से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, किठौर और मोदीनगर जैसी जगहों पर कुल 139 बसें चलती हैं। कोहरे में यात्रियों और चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्कशॉप में कर्मचारी बसों की मरम्मत और मेंटेनेंस में जुटे हैं। शीशों की सफाई, लाइट की जांच और अन्य जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि सभी बसों को समय रहते मेंटेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडियम पट्टी और फॉग लाइट बसों में लगाई जा रही हैं, ताकि कम दृश्यता में भी बसें आसानी से दिखाई दें और यात्री सुरक्षित रहें।