Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नलकूप बिल घोटाला पुराने रिकॉर्ड गायब, किसानों को बिल संशोधन में परेशानी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले के किसानों के लिए ऊर्जा निगम के पुराने नलकूप बिल रिकॉर्ड की कमी चिंता का विषय बन गई है। 1995 से 2004 के बीच हुए नलकूप बिल घोटाले के दस्तावेजों में कई किसानों की पुरानी रसीदें और किताबें गायब हो चुकी हैं। इस कारण, बहुत से किसान अपने पुराने बिलों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और निगम से प्रमाण भी नहीं ले पा रहे।

इस दौरान लगभग 10,000 किसानों के बिलों में कुल मिलाकर 800 करोड़ रुपये की बकाया राशि जुड़ चुकी है। बिल सुधार के लिए 4 नवंबर को एक ऑनलाइन पोर्टल खोला गया था, जिसकी आखिरी तारीख 18 नवंबर थी। लेकिन अब तक 500 से कम किसान ही आवेदन कर पाए हैं।

किसानों का कहना है कि उनके पास पुराने बिलों की कोई रसीद या किताब नहीं है। निगम के अधिकारियों के अनुसार, उस समय का रिकॉर्ड रिकॉर्ड रूम में मौजूद नहीं है।

भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि कई किसान रिकॉर्ड न मिलने की वजह से परेशान हैं और यदि आवश्यक हो तो निगम कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।

हालांकि पोर्टल पर आवेदन की तिथि अभी आधिकारिक रूप से बढ़ाई नहीं गई है, लेकिन प्रक्रिया जारी है।