HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गढ़ रोड स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर जीएसटी विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम ने जांच की, जिसमें करीब 11 लाख रुपये का अतिरिक्त स्टॉक पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि लगभग 1.5 लाख रुपये का टैक्स जमा नहीं किया गया था। फर्म संचालक को दो दिन के भीतर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसआईबी टीम का नेतृत्व उपायुक्त विमल कुमार दूबे ने किया, जिसमें सीटीओ आलोक रॉय, सतीश तिवारी, भानुप्रताप और अरविंद शर्मा शामिल थे। टीम मंगलवार को कंपनी का निरीक्षण करने पहुंची। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने फर्म की जांच और उर्वरक सब्सिडी के संभावित दुरुपयोग की समीक्षा के निर्देश दिए थे।
जांच में कंपनी द्वारा जिले के किसानों, डीलरों और बाहर के किसानों को दी गई सप्लाई और स्टॉक में अंतर पाया गया। एसआईबी उपायुक्त ने बताया कि फर्म से दस्तावेजों की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin