Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

माथापुर गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। माथापुर गांव में मंगलवार रात तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीण डर के माहौल में हैं। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

वन विभाग की टीम ने तुरंत जंगल में जाकर तेंदुए के पंजों के निशान इकट्ठे किए। विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि अकेले जंगल में न जाएँ।

स्थानीय निवासी नरेंद्र त्यागी ने बताया कि वे दोस्तों के साथ कार से जंगल के पास खेतों की ओर जा रहे थे। नलकूप के पास उन्हें गन्ने के खेत से निकलते हुए तेंदुआ दिखाई दिया। उन्होंने कार में ही इसका वीडियो बनाया। तेंदुआ बाद में चकमार्ग से होते हुए तालाब की ओर चला गया।

वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने कहा कि निशान जांच के लिए संग्रहित कर दिए गए हैं और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरती जा रही है।