Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सहालग पर सराफा बाजार में बढ़ी रौनक हल्के जेवरों की सबसे ज्यादा डिमांड


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ के सराफा बाजार में सहालग शुरू होते ही रौनक बढ़ गई है। लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने में उत्साहित हैं, और बढ़े हुए रेट का असर बिक्री पर नहीं दिख रहा।

इस साल हल्के और कम वजन वाले गहनों की मांग सबसे अधिक है। 20 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण उपलब्ध हैं, जिसमें 20 कैरेट के गहनों की बिक्री ज्यादा हो रही है।

सराफा व्यापारी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शादियों और त्योहारों के कारण खरीदारी अच्छी बनी हुई है और इस सहालग पर कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है।