HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ के बाबूगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का वितरण किया गया। किसानों ने इस दौरान दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट-2025 का लाइव प्रसारण भी देखा और आधुनिक खेती के नए तरीकों से अवगत हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेरठ-हापुड़ सांसद के प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को समय-समय पर आर्थिक मदद देती है, जिससे बीज, खाद, बिजली और अन्य खेती खर्चों में राहत मिलती है।
उप निदेशक कृषि योगेंद्र कुमार ने किसानों से अपील की कि निधि को केवल खर्च के लिए न लें, बल्कि इसे खेती सुधार और उत्पादन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें। डॉ. अरविंद कुमार ने योजना के पारदर्शी उपयोग पर जोर दिया।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी. के. मडके ने प्राकृतिक खेती के फायदे बताए, जबकि उद्यान विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र गंगवार ने फूलों की खेती और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin