Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मार्गशीर्ष अमावस्या पर गंगा तटों पर उमड़ा जनसैलाब


HALCHAL INDIA NEWS

ब्रजघाट। मार्गशीर्ष अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को ब्रजघाट, पुष्पावती पूठ और लठीरा क्षेत्र के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अनुमान है कि पूरे दिन में दो लाख से अधिक लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे।

बुधवार रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। तड़के ब्रह्म मुहूर्त में गंगा किनारे पहुंचकर भक्तों ने स्नान और पूजा-अर्चना की शुरुआत कर दी, जो दिनभर बिना थमे जारी रही।

नवंबर की ठिठुरन भरी सुबह में भी भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। जैसे-जैसे सूर्य ऊपर चढ़ता गया, घाटों पर भीड़ बढ़ती चली गई। पवित्र डुबकी लगाने के बाद लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार और समाज की मंगलकामनाएं कीं।