HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सुबह और शाम चल रही बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा, जिससे यह सीजन का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ।
प्रदेश के मौसम विभाग ने 20 दिसंबर तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता कम रही और वाहन धीमी रफ्तार से चलाए गए। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि बृहस्पतिवार को अधिकतम 21 और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी गजेंद्र सिंह ने नागरिकों से सलाह दी कि इस मौसम में गर्म कपड़े पहनें और कोहरे के समय वाहन चलाने से बचें। मजबूरी में वाहन चलाना हो तो फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।
सीएवसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ ने बताया कि ठंड से बचने के लिए तीन परतों में कपड़े पहनें, सिर पर कैप, हाथों में दस्ताने, मफलर और जूते पहनें। छाती, मुंह और सिर को ठंडी हवा से ढककर रखें, ताकि बीमार होने से बचा जा सके।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin