Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

एसएसवी पीजी कॉलेज में तीन छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

एसएसवी पीजी कॉलेज में आयोजित बीएएलएलबी और बीए की परीक्षाओं में आंतरिक उड़न दस्ते ने तीन छात्रों को नकल करते पकड़ा। उनके पास से मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पर्चियां बरामद हुईं। इस मामले की सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी गई है।

बृहस्पतिवार को सुबह और शाम की दोनों पालियों में कुल 1921 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 128 छात्र अनुपस्थित रहे। सुबह की पाली में यूजी एनईपी परीक्षा में 998 छात्र उपस्थित हुए और बीए का एक छात्र मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 371 छात्रों ने हिस्सा लिया और सेमेस्टर परीक्षा में 346 छात्र उपस्थित रहे। शाम की पाली में 206 छात्रों ने परीक्षा दी।

कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते का नेतृत्व डॉ. लक्ष्मण सिंह गौतम ने किया, जिसमें डॉ. जीके शर्मा, डॉ. राहुल उज्जवल, डॉ. आरके शर्मा और डॉ. दीपक शामिल थे। बीएएलएलबी परीक्षा में दो छात्रों को नकल करते पकड़कर उनके पास से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पर्चियां बरामद की गईं। छात्रों की कॉपियां सील कर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट कर दी गई है।

एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने कहा कि परीक्षाओं में नकल नहीं होने दी जाएगी और इस मामले को लेकर सभी को सतर्क किया गया है।