HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी अभिलाष तोमर ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ ठगी हुई है। शिकायत में बताया गया है कि सालारपुर निवासी विनीत चौहान उर्फ मोनू और उसके कुछ साथी उसे धोखा देकर रकम हड़पने के आरोपी हैं।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे क्षेत्र में दवा और सीरिंज बनाने की फैक्टरी लगाने और कंपनी में साझेदार बनाने का झांसा दिया। भरोसा होने के कारण उसने आरोपियों को कई किश्तों में करीब 25 लाख रुपये से अधिक राशि दे दी, लेकिन बाद में आरोपियों ने पैसे लौटाने और फैक्टरी चलाने से इंकार कर दिया।
मुख्य आरोपी विनीत चौहान इस समय फरार है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने उसकी तलाश के लिए उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की तह तक जाने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin