Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में 85 लाख की लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता के संकेत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

पिलखुवा थाना क्षेत्र में कारोबारी के कर्मचारी से हुई 85 लाख रुपये की लूट की जांच में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर सकती है।

जानकारी के अनुसार दादरी निवासी कारोबारी गोपाल के यहां कार्यरत मुनीम अजय पाल सोमवार दोपहर हापुड़ से नकदी लेकर बाइक से गाजियाबाद लौट रहे थे। जैसे ही वह सरस्वती अस्पताल के पास स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे, पीछे से आए दो बदमाशों ने उनकी बाइक को गिरा दिया और हथियार के बल पर नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांच में मेरठ जोन के अधिकारी और मंडल स्तर की एसओजी टीमें भी जुट गईं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी संभव है।

जांच के दौरान यह भी आशंका जताई जा रही है कि घटना की जानकारी पहले से लीक की गई थी। इस पहलू पर पुलिस एक संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है, जिसे हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।