Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ जिले के 36 गांवों में सीसी सड़कें बनाने पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे

 

HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला पंचायत ने 36 गांवों में सीसी सड़कों के निर्माण की योजना बनाई है। इस कार्य पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे जनवरी माह तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद फरवरी से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

जिला पंचायत चुनाव से पहले गांवों में विकास कार्यों को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रस्तावित योजना के तहत गांवों के अंदरूनी रास्तों और संपर्क मार्गों को पक्का किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

इस योजना में महमूदपुर, दस्तोई, रतुपुरा, रझैड़ी, जखैड़ा, अट्टा धनावली, सिंभावली, भोषापुर, लोधीपुर छपका, मुर्शरफपुर झंडा, कांवी, मुक्तेश्वरा, सपनावत, मुदाफरा, पीरनगर, छतनौरा, ब्रजघाट, असरा, गोहरा, हिम्मतपुर सहित अन्य गांवों को शामिल किया गया है। अलग-अलग स्थानों पर बनने वाली सड़कों पर पांच से आठ लाख रुपये तक की राशि खर्च होगी।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित गांवों में सीसी सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।