HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़/मेरठ। जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, हापुड़ में तैनात एक इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार दोपहर रोहटा रोड स्थित शांतिकुंज कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर की गई।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि एक आत्महत्या से जुड़े प्रकरण में दो लोगों को राहत देने और कुर्की से संबंधित कार्रवाई रोकने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता लोकेश बैसला निवासी गोथरा गांव, थाना खेकड़ा, बागपत ने बताया कि उनके चाचा ने वर्ष 2021 में गांव में जमीन खरीदी थी। इसके बाद जमीन विक्रेता का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में जांच के दौरान मामला आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में परिवर्तित कर दिया गया और विवेचना हापुड़ क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।
इसी मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने पहले भी पैसे लिए और बाद में चार लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय पकड़ लिया। टीम को देख आरोपी ने पैसे फेंकने की कोशिश की, लेकिन केमिकल परीक्षण में नोटों का रंग उसके हाथों पर पाया गया।
बताया गया है कि इंस्पेक्टर मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रामराज क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में मेरठ के शांतिकुंज कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने पुष्टि करते हुए कहा कि रिश्वत लेते हुए पकड़े गए इंस्पेक्टर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin