Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ऑटोमेटिक सिग्नल कार्य के चलते रेल सेवाएं बाधित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

पिलखुवा से डासना के बीच रेलवे लाइन पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम जारी है। इस तकनीकी कार्य के कारण रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया हुआ है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बुधवार को कई यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से स्टेशन पर पहुंचीं।

रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस, जो आमतौर पर सुबह 6:50 बजे हापुड़ पहुंचती है, उस दिन करीब पांच घंटे की देरी से दोपहर के समय स्टेशन पहुंची। वहीं, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से लगभग पांच घंटे 10 मिनट विलंब से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।

मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को लंबे इंतजार और परेशानी का सामना करना पड़ा।