HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
लंबे समय से आलू का भुगतान अटके होने से परेशान किसानों ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दी। किसानों ने जिला उद्यान अधिकारी (डीएचओ) की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि अब अधिकारी भुगतान दिलाने में असहायता जता रहे हैं। किसानों ने डीएचओ से इस संबंध में लिखित जवाब देने की मांग की है।
बताया गया कि जिले के 126 किसानों का बेंगलुरु स्थित उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया है। भुगतान को लेकर पहले डीएम के निर्देश पर डीएचओ और किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बेंगलुरु भी गया था।
किसानों का कहना है कि उस दौरान उद्यान विभाग के अधिकारियों और कंपनी प्रबंधन के बीच आपसी सांठगांठ हुई, जिससे किसानों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है। कंपनी से जो लिखित आश्वासन लिया गया, उसकी विश्वसनीयता पर भी किसानों ने संदेह जताया है।
अनशन में शामिल किसानों में रामनिवास, धर्मेंद्र कुमार, पुष्पा, संदेश गिल, अनुज शर्मा, योगेंद्र शर्मा, समरपाल सिंह, शौराज सिंह, रविंद्र, अंकित और हरपाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin