Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पुलिस पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही ना होने पर पीड़ित परिवार के 6 सदस्यों ने डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम अटूटा में दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। गांव की निवासी पिंकी पत्नी आजादवीर ने पूर्व प्रधान पति वीरेंद्र कोरी पर रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने, घर पर पथराव करने और पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उसके परिवार के छह लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। पीड़िता के अनुसार 23 दिसंबर 2025 को हुई घटना की शिकायत थाना बाबूगढ़ में की गई थी, इसके बाद 26 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी लिखित शिकायत दी गई। 


आरोप है कि 27 दिसंबर को पुलिस ने मोटी रकम लेकर आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया और उसके पास मौजूद अवैध रिवाल्वर को चिड़ियामार गन बताकर मामला दबा दिया गया। पीड़िता का कहना है कि जमानत पर छूटते ही आरोपी ने दोबारा रिवाल्वर से फायर कर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने सवाल उठाया है कि यदि हथियार असली नहीं था तो उससे फायर कैसे हुआ। लगातार मिल रही धमकियों के चलते पूरा परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हो गया है और भय के साये में जीवन जी रहा है। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने साफ कहा है कि यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो परिवार के छह सदस्य कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह जैसा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई, अवैध रिवाल्वर की बरामदगी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।