Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ऑनलाइन कमाई के झांसे में फंसे, 8.17 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

गढ़ रोड के मोहल्ला प्रहलादनगर के निवासी मनोज कुमार ऑनलाइन कमाई का झांसा देने वाले साइबर ठगों का शिकार बने और लगभग 8.17 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले की तहरीर के आधार पर थाना देहात में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर 2025 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान व्यक्ति ने संदेश भेजा। संदेश में उन्हें गूगल मैप पर होटल रिव्यू देकर 5 रेटिंग देने और ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अच्छी कमाई होने का झांसा दिया गया।

भरोसा होने पर उन्होंने पहले 2,000 रुपये निवेश किए। इसके बाद आरोपियों ने क्रमशः 5,000 रुपये और अन्य रकम जमा करने के लिए कहा। 4 नवंबर को उन्हें टेलीग्राम के जरिए लिंक भेजकर ऑनलाइन सामग्री को बूस्ट करने के नाम पर अतिरिक्त पैसे निवेश करने को कहा गया।

साइबर ठगों के लालच में मनोज और उनकी पत्नी ने विभिन्न तिथियों में कुल मिलाकर 8.17 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन किसी भी तरह का मुनाफा उन्हें नहीं मिला। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन पता लगाने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।