HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
गढ़ रोड इलाके की एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 16 फरवरी 2023 को शिवांक बेसोया (प्रह्लाद कॉलोनी, जिला गौतमबुद्धनगर) के साथ हुई थी। शादी में उनके मायके ने करीब 80 लाख रुपये खर्च किए। शादी के कुछ समय बाद ही पति शिवांक, ससुर श्रीपाल, सास सुनीता, देवर हिमांशु उर्फ गुड्डू और ननद प्रिया दहेज में कार और अतिरिक्त दस लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ना करने लगे।
आरोप है कि नवंबर 2023 में देवर उनके कमरे में जबरन घुसा और गर्भवती होने के बावजूद छेड़छाड़ की। विवाहिता ने इस घटना की शिकायत ससुराल के सदस्यों से की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें डांट ही लगाई। इसके बाद उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन फिर भी दहेज की मांग के चलते उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin