Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

एसआईआर: बूथों पर डाटा संग्रह और मैपिंग में राजनीतिक दल सक्रिय


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर राजनीतिक दलों ने बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा और सपा के बीएलए व अन्य कार्यकर्ता बूथों से डाटा इकट्ठा कर वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि किन बूथों पर कितने गणना प्रपत्र जमा हुए हैं और प्रतिशत क्या है, ताकि कम प्रतिशत वाले बूथों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर शेष मतदाता फार्म भरवा सकें। इस दौरान बीएलओ भी मैपिंग कार्य में जुटे रहे।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जिले के 11,56,699 मतदाताओं में से 77.34 प्रतिशत (8,94,536) ने फार्म जमा कर दिए हैं, जिन्हें बीएलओ ने डिजिटाइज भी कर लिया है। शेष 22.66 प्रतिशत (2,62,162) मतदाता विभिन्न कारणों—जैसे मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टिड या पहले से नामांकित—की वजह से न मिलने वाली सूची में शामिल हैं। बीएलओ ने इन सूचियों को बीएलए को सौंपा और बूथों पर भी चस्पा किया।

इन मतदाताओं के फार्म मिलने के बाद उनका डाटा जांचकर डिजिटाइज किया जाएगा। साथ ही 17.46 प्रतिशत (2,01,936) मतदाता ऐसे हैं, जिनका ऑफलाइन डाटा मिलने के बाद अब ऑनलाइन डिजिटाइज किया जा रहा है। प्रशासन ने इन्हें पहले ही डिजिटाइज सूची में शामिल कर लिया है। रविवार को बीएलओ ने इसी 17.46 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की मैपिंग पूरी की।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व एसआईआर प्रभारी श्यामेंद्र त्यागी ने बताया कि सभी बूथों पर टोली भेजी गई हैं। सोमवार को पूरा डाटा आने के बाद समीक्षा की जाएगी और जिन बूथों पर कम प्रतिशत में गणना प्रपत्र जमा हुए हैं, वहां कार्यकर्ता घर-घर जाकर शेष मतदाताओं से फार्म प्राप्त करेंगे।

एसडीएम गढ़ श्रीराम यादव ने कहा कि जिले में एसआईआर के तहत 100 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसलिए रविवार को बीएलओ को बूथों पर रहने की आवश्यकता नहीं थी, और उन्होंने मैपिंग एवं अन्य कार्य पूर्ण कर लिए हैं।