Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मूंगफली खरीदते समय व्यक्ति पर हमला, चार आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के बछलौता पुल के पास मूंगफली खरीद रहे एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने डंडों और लात-घूसों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़ित संजीव कुमार (लालपुर सीतादेई) ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह अपने साथी गोलू के साथ कार में गांव उपैड़ा होते हुए बछलौता पुल पहुंचे। मूंगफली खरीदते समय गांव बछलौता के निवासी गोलू उर्फ गौरव और बंटी उनके पास आए और नाम पूछने के बाद उन पर हमला कर दिया। इसके बाद दो अन्य अज्ञात युवक भी शामिल होकर हमला करने लगे।

हमले में संजीव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े, जबकि उनका साथी गोलू किसी तरह वहां से भागकर सुरक्षित रहा। पास से गुजर रहे रजनीश ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। घायल व्यक्ति को सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि संजीव कुमार की शिकायत पर चारों आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।