HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
रविवार को मोतीनगर कॉलोनी स्थित अरबन पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले में चिकित्सक समय पर उपस्थित नहीं हुए। इससे कई मरीज कुर्सियों को देखकर निराश होकर लौट गए। वहीं, भीमनगर पीएचसी के बाहर जलभराव के कारण यहां आने वाले मरीजों की संख्या भी कम रही।
अन्य स्थानों पर लगे मेलों में वायरल बुखार, पेट संबंधी संक्रमण और अन्य बीमारियों के करीब 1600 मरीजों ने जांच कराई।
स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में चिकित्सकों की देर से पहुंचना मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। पहले से ही सीएचसी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति मरीजों को परेशान करती थी, अब यह समस्या आरोग्य मेलों में भी दिख रही है, जहां मरीज घंटों इंतजार करते हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि भीमनगर पीएचसी के बाहर जलभराव की वजह से मरीज कम आए। इसके लिए हाल ही में निरीक्षण भी किया गया और सेंटर के स्थानांतरण पर विचार किया गया।
डॉ. त्यागी ने स्पष्ट किया कि जन आरोग्य मेलों में चिकित्सकों को समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलेभर में इन मेलों में अब तक 1600 से अधिक मरीजों को इलाज और जांच की सुविधा मिल चुकी है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin