HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। रविवार को जिला पंचायत के वार्ड नंबर 16 में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायत खेड़ा और बिछुपुरा में सीसी रोड का निर्माण पूरा हुआ, हावल में खड़ंजा का निर्माण किया गया और मदापुर मुस्तफाबाद में नाले का निर्माण संपन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर और जिला पंचायत सदस्य सुरेश तोमर ने फीता काटकर इन परियोजनाओं का शुभारंभ किया। सुरेश तोमर ने कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव और खराब सड़क की समस्याओं में राहत मिलेगी।
खेड़ा व बिछुपुरा की मुख्य गलियों में बनी नई सीसी रोड से आवागमन सुगम हुआ है। हावल में खड़ंजा निर्माण से संपर्क मार्ग बेहतर हुआ है और मदापुर मुस्तफाबाद में नाले के निर्माण से जलनिकासी की समस्या दूर होगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसोदिया, हरिओम चौहान, प्रधान जीएस राणा, राजू त्यागी, सुशील कुमार तोमर, देविंद्र तोमर, डॉ. मयंक राघव, मोहित राघव, डॉ. योगेंद्र राघव और डॉ. दिलशाद सैफी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin